दरभंगा, सितम्बर 6 -- दरभंगा, एक प्रतिनिधि। शहर के कटहलबाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर के पास सामुदायिक भवन में शुक्रवार को बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने राजस्व कर्मचारी कार्यालय (हलका 10) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग थी। करीब 30 वर्ष पूर्व यह कार्यालय कटहलबाड़ी में ही संचालित था, लेकिन बाद में इसे राजकुमारगंज और फिर लहेरियासराय के दारूभट्ठी चौक के पास स्थानांतरित कर दिया गया। इससे आसपास के लोगों को भूमि संबंधी कार्यों के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। अब हलका 10 कार्यालय पुन: कटहलबाड़ी में खुल गया है। इसका कार्यक्षेत्र नाका पांच, लालपोखर, सकमापुल, मिर्जापुर, लालबाग, गुल्लोबाड़ा का अंश, राजकुमारगंज, कटहलबाड़ी, सैदपुर, चूनाभट्ठी, कटरहिया, दोनार, नाग मंदिर, मिश्रटोला आदि है। इ...