हाजीपुर, सितम्बर 6 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। गुप्त सूचना पर कटहरा थाना क्षेत्र के रुसुलपुर फतह गांव निवासी विमलेश सहनी के खेत के पास स्थित सड़क के किनारे झाड़ी से 42 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है। जबकि पुलिस की गाड़ी आते देख धंधेबाज भागने में सफल रहा। मामले में पुअनि कौशल किशोर सिंह के बयान पर तीन शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमीकी दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि पांच कार्टन में 55 भरी बोतल में 42 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। धंधेबाजों की पहचान गोपाल सहनी के पुत्र धर्मेन्द्र सहनी, रविंन्द्र सहनी एवं खोरमपुर गांव निवासी नंदलाल सहनी के पुत्र अनिल सहनी के रूप में की गई है। दो दिन पूर्व उसी गांव से 180 लीटर केन बियर एवं 48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...