हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों से अपहृत लड़की को बरामद कर उसे धारा 183 की बयान के लिए शुक्रवार को न्यायालय में भेजा है। इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि कटहरा थाना कांड संख्या 638/25 के अपहृता की मां ने बखरीदोआ गांव निवासी सन्नी कुमार के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं कटहरा थाना कांड संख्या 729/25 के तहत अपहृता की मां ने उसी गांव के रिंकू देवी समेत दो अन्य के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उक्त दोनों कांडों के आरोपी पर पुलिस की दबिश बढ़ी तो लड़की कटहरा थाना आ गयी। जिसे एएसआई पिन्टू कुमार ने न्यायालय हाजीपुर में धारा 183 के बयान के लिए ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...