हाजीपुर, अगस्त 12 -- चेहराकलां। कटहरा थाना में नया थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने सोमवार की शाम में योगदान दिया है। यहां के पूर्व थानाध्यक्ष हेमंत कुमार को एसपी वैशाली ने साईबर थाना अनुसंधान पद पर हाजीपुर भेजा है। थानाध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल, कुर्की जप्ती, थाना परिसर में दलालों के प्रवेश पर निषेध, शराबबंदी कानून को पूरी तरीके से लागू करने सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बने, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...