श्रावस्ती, जून 21 -- गिरंटबाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमलिया करनपुर के मजरा कटवा गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर बिना मान्यता के मदरसा बहारे तैय्यबा संचालित किया जा रहा था। बीते दिनों जांच के दौरान मदरसे को प्रशासन ने सील करा दिया था। साथ ही नोटिस जारी की गई थी। शनिवार को जमुनहा तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, लेखपाल सुरेश खन्ना मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने लगी। इस पर मदरसा कमेटी की ओर से खुद ही अवैध मदरसे को ढहा दिया। इस दौरान शांति व्यवस्था में गिरंट थाने की पुलिस टीम मौके पर मुश्तैद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...