बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं। कटरी की जमीन पर दावेदारी को लेकर विवाद होना शुरू हो गये। पिछले सहसवान व कादरचौक में हुई घटनायें इस बात को प्रमाणित कर रहीं हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने अभी कटरी के विवाद पर शुरू हुये खूनी संघर्ष पर कोई ठोस पहल नहीं की। सहसववा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिठौलिया पुख्ता निवासी भूदेव पुत्र रोशन का कहना है कि उनकी और उनके गांव के अन्य लोगों की जमीन गंगा द्वारा किए गए कटान के चलते गंगा के उस पार पहुंच गई है। छह नवंबर की शाम करीब चार बजे वह लोग अपने खेत पर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे लोगों ने हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के कादरबाड़ी गांव के गंगा की कटरी का है। यहां के रहने वाले किसान सादर सेन साथ हुई। जिसमें उसकी जान चल...