नई दिल्ली, फरवरी 14 -- विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब विकी की पत्नी कटरीना कैफ ने भी फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है। कटरीना को फिल्म पसंद आई है और उन्होंने इस फिल्म में अपने पति और एक्टर विकी कौशल की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ की है। विकी छावा में लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का रिव्यू लिखते हुए इसे सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया है।क्या बोलीं कटरीना कटरीना ने नए पोस्ट में छावा फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म का रिव्यू लिखा। उन्होंने लिखा, 'छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत बनाने के लिए क्या सिनेमाई अनुभव और शानदार काम किया है। लक्ष्मण उटेकर इस अविश्वसनीय स्टोरी को शानदार तरीके से बताते हैं। मैं हैरान हूं। फिल्म के आख...