नई दिल्ली, जुलाई 6 -- जरीन खान ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक पुरानी याद शेयर की है। वीडियो में उनके साथ कटरीना कैफ नजर आ रही हैं और यह उस दौरान का है जब जरीन एक्ट्रेस भी नहीं बनी थीं और यह साल 2008 में आई फिल्म रेस के प्रीमियर के दौरान का है। जरीन ने इस वीडियो को शेयर कर उसे फैन गर्ल मोमेंट बताया है।क्या है वीडियो में वीडियो में आपको दिखेगा कि कटरीना ने पिंक कलर की लाड़ी पहनी है और वह खड़ी होती हैं तभी जरीन वहां एक्साइटेड होकर आती हैं और उनसे ऑटोग्राफ मांगती हैं। कटरीना उन्हें फिर ऑटोग्राफ देती हैं। View this post on Instagram A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) जरीन ने बताई अपनी फीलिंग्स वीडियो शेयर कर जरीन ने लिखा, 'ओह माय गॉड...यह वीडियो मेरे सामने आया और यह याद आज भी इतनी फ्रेश है। मुझे आज भी यह ...