औरंगाबाद, नवम्बर 7 -- दाउदनगर-गोह-गया मुख्य सड़क पर कटरिया गांव के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रेपुरा निवासी सुजीत कुमार, रितेश कुमार और पांडव कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक से पचरुखिया रोड की ओर जा रहे थे, तभी कटरिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...