श्रीनगर, अप्रैल 16 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 अप्रैल को प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इस दौरे में पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी। इस यात्रा को स्थगित करने का फैसला खराब मौसम की चेतावनी के कारण लिया गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के श्रीनगर कार्यालय ने 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। विशेष रूप से इन दो दिनों में मौसम का असर सबसे ज्यादा रहने की संभावना है।सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तैयारी की पीएम के दौरे को लेकर राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन (USBRL) पर पहले ही म...