मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- औराई। कटरा थाना क्षेत्र के चामुंडा स्थान से लापता बसुआ निवासी मुकुंद कुमार का पुत्र नैतिक कुमार (13) को कांटी स्थित एक ढाबा से पुलिस ने बुधवार की रात बरामद कर लिया। वह 11 दिनों से लापता था। नैतिक की दादी मिथिलेश देवी ने औराई थाना में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि किसी दोस्त के साथ नैतिक चामुंडा स्थान गया था। नाम-पता पूछने पर नैतिक ने अपना घर बसुआ बताया तो ढाबा मलिक ने कांटी विधायक अजीत कुमार को फोन कर सूचना दी। इसके बाद विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को बरामद कर लिया। औराई थानेदार राजा सिंह ने बताया कि किशोर को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...