प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज के रूहट्टा मोहल्ले में मंगलवार शाम कान्फेक्शनरी दुकानदार को तमंचा सटाकर गल्ला लूटने के दो मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया दुकान का गल्ला के साथ ही 10 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। कटरा मेदनीगंज में कन्फेक्शनरी के दुकानदार नगर कोतवाली के पश्विमी सहोदरपुर निवासी राजेश लखमानी को मंगलवार शाम तीन नकाबपोश बदमाश तमंचा सटाकर दुकान का गल्ला लेकर भाग निकले थे। गल्ले में 30 हजार रुपये थे। पुलिस ने मामले में मोहल्ले के ही फरीदुद्दीन के बेटे तनवीर आलम को मुखबिरी करने में उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरीदुद्दीन के बयान पर पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को चिह्नित कर लिय...