शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। शहर के मेन बाजार में शुक्रवार देर शाम चाऊमिन और मोमोज स्टाल चला रहे दो सगे भाइयों पर हुए हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डंडे और बांके लिए युवकों की भीड़ ने खुलेआम सरेशाम दोनों भाइयों को घेरकर बेरहमी से पीटा, जबकि चौराहा और बाजार में पहले से तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। घटना को लेकर शनिवार को घायलों के छोटे भाई अभिषेक उर्फ छोटू की तहरीर पर पुलिस ने बजरंग दल नगर अध्यक्ष रिशु गुप्ता समेत 8 नामजद और 35-40 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना शुक्रवार को देर शाम घास मंडी पुलिया के पास हुई, जहां तहवरगंज ...