श्रावस्ती, अप्रैल 20 -- राहत -विधायक के प्रस्ताव पर लगी शासन की मुहर -शासन ने 7.81 करोड़ का बजट स्वीकृत किया कटरा, संवाददाता। बौद्ध तपोस्थली से सटे इलाके में स्थित कटरा वासियों के लिए राहत भरी खबर है। यहां के लोगों को जल्द ही बदहाल सड़क व जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। शासन की ओर से कस्बे में डबल लेन सड़क के साथ ही नाला निर्माण को मंजूरी दी गई है और बजट भी स्वकृति कर दिया गया है। विकास क्षेत्र इकौना में स्थित कटरा के लोगों को बदहाल सड़क व जलभराव की समस्या से दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे की सिंगल लेन सड़क जगह जगह गड्ढे में तब्दील हुई है। जलनिकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण पूरे साल सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। बरसात में समस्या और अधिक बिकराल हो जाती है। लोगों की समस्या को ध्यान में रहते हुए श्रावस्ती विधायक र...