प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। श्री कटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त कक्कू भइया व मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने शनिवार को भरद्वाज आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम का पूजन-अर्चन कर उनकी आरती उतारी। फिर गाजेबाजे के साथ पूरी भव्यता से राम बारात निकाली गई। बारात का आकर्षण बीस फीट ऊंची जवाहरात व जरी से निर्मित चांदी की चौकी रही, जिसमें प्रभु राम को भाइयों संग विराजमान कराया गया। बारात आश्रम से प्रस्थान करते हुए विश्वविद्यालय चौराहा, नेतराम चौराहा होते हुए लक्ष्मी टॉकीज व कचहरी होकर राम वाटिका परिसर में देर रात पहुंची। बारात में जबलपुर व प्रयागराज के बैंड व कई कलात्मक चौकियां आकर्षित करती रहीं। बारात में महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी, विनोद केसरवानी, मयंक अग्रवाल, अश्वनी केसरवानी, शिव बाबू गुप्त, महेश गुप्...