प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। विधिक बाट माप विभाग ने बुधवार को कटरा से लेकर पनीर चौराहे तक जांच अभियान चलाया। इस दौरान घटतौली और सत्यापन न होने पर दो ज्वेलर्स सहित 15 दुकानों का चालान काटा । विभाग की टीम ने पुराना कटरा स्थित सरकारी राशन की दुकान पर जांच की तो पता चला कि कोटेदार जैस कुमार तौल मशीन से छेड़छाड़ कर के प्रत्येक कार्डधारक को 3 से 4 किग्रा कम राशन दे रहा था। वहीं कटरा स्थित गु्प्ता ज्वेलर्स, सिद्धी ज्वेलर्स और केसरवानी किराना स्टोर पर बाट-माप उपकरण का सत्यापन नहीं था। विभाग के फील्ड इंस्पेक्टर एसके सरोज ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान में स्पष्ट रूप से कम तौलने की पुष्टि हुई है और ज्वेलरी की दुकानों में तौल उपकरणों का सत्यापन नहीं कराया था। मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान काटा गया। बाट विभाग के अधिकारी ...