शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुखबिर की सूचना पर कटरा पुलिस ने रविवार को बदायूं के एक अधेड़ को मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास पांच सौ ग्यारह ग्राम की अफीम भी बरामद की। रविवार सुबह कटरा पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए भ्रमण कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बाबूपुर नहर पुलिया से दस कदम की दूरी पर बदायूं जिले के थाना कुंवरगाव के बावट गांव निवासी मसीत 58 वर्ष को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से एक प्लास्टिक की पन्नी में अफीम बरामद कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। पुलिस पूछताछ में मसीत ने बताया वह झारखण्ड से यह अफीम लेकर आता है। जो भी ग्राहक मिल जाता ,उसे अच्छे दामों पर बेच देता है। इस काम से जो पैसा उसे मिलता है। उसे वह अपने जीवन यापन पर खर्च करता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प...