शाहजहांपुर, मई 28 -- तिलहर,संवाददाता। वकीलों से हुई मारपीट के मामले में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने कटरा इंस्पेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी को ज्ञापन देकर शिकायत की। उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को पर संगठन के अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना एवं महासचिव राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी से कोतवाली में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कटरा में 12 मई की रात वकील सत्यवीर एवं उनके पुत्रों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट की थी। आरोप है कि इस मामले में कटरा इंस्पेक्टर ने वकील की तहरीर पर 15 मई तक मुकदमा दर्ज नहीं किया इसके बाद आरोपियों से मिलकर जबरन तहरीर बदलवाकर मामूली धाराओं में इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों का शांति भंग में ...