मुजफ्फरपुर, मई 11 -- कटरा। दरगाह चौक के निकट निर्माणाधीन मझौली-चोरौत मुख्य मार्ग पर रविवार की रात करीब नौ बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से कटरा निवासी नरेश सहनी के पुत्र दीपक कुमार (25) की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि देर शाम दीपक बाइक से भुसरा की तरफ से आ रहा था। बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दीपक सड़क पर गिर गया था। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...