मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- कटरा, एक संवाददाता। नेपाल के तराई इलाके में बारिश से बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी से बकुची स्थित पीपा पुल के दाएं एप्रोच पर पानी चढ़ गया है। इस कारण करीब एक घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा। संचालक द्वारा पुल की मरम्मत करने के बाद आवागमन शुरू हुआ, फिलहाल दोपहिया का परिचालन हो रहा है। पानी धीरे-धीरे नए इलाके में फैलने लगा है। प्रखंड की उत्तरी 14 पंचायतों की लाखों की आबादी के समक्ष एक बार फिर आवागमन का संकट उत्पन्न हो गया है। सीओ मधुमिता कुमारी ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...