मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- कटरा। बागमती के जलस्तर में करीब ढाई फीट की वृद्धि हुई है। बकुची स्थित बागमती पर बने पीपा पुल के दाएं भाग के एप्रोच पथ पर पानी चढ़ गया। इस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा। इस दौरान पुल की दोनों तरफ राहगीरों की लंबी लाइन लगी रही। बाद में पुल की मरम्मत के बाद आवागमन चालू हुआ। हालांकि, चारपहिया वाहनों का परिचालन ठप है। पानी धीरे- धीरे खेतों में जाने लगा है। इधर, सीओ मधुमिता कुमारी ने बताया कि पानी नियंत्रण में है। संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...