मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड के चंदौली से रविवार को कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में औराई बचाओ पदयात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा बलुआ, बर्री, भवानीपुर, गंगेया, नवादा, पतारी, बकुची होते हुए बसघट्टा, रामखगुरा तक गई। दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई विधानसभा क्षेत्र में 40 से अधिक सरकारी विद्यालय फूस के घर या खुले आसमान में चल रहे हैं। विस्थापन की वजह से हजारों लोग बांध पर रहने को मजबूर हैं। प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र में शिलान्यास का दौर चल रहा है। इस मौके पर नैन वारसी, राजू कुमार यादव, मनोज यादव, समीर हुसैन, राजा हुसैन, संपत कुमार, मनोज कुमार, अमर पासवान, संतोष शाह, चंदन पासवान, रामचंद्र यादव, संतोष कुमार, अनिल शर्मा, रामबाबू ठाकुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...