दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के कटरहिया मोहल्ले में गत बुधवार की रात भीषण चोरी की घटना हुई। मोहल्ले के सरवर अली के बंद घर से चोर लगभग छह लाख रुपया नगद एवं लगभग सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। चोरों ने घर के पिछले दरवाजे के ताले को तोड़कर मकान में प्रवेश किया। दो कमरों की कुंडी व ताला तोड़ा। कमरे के अंदर आलमीरा व लॉकर तोड़कर उसमें मौजूद नगद तथा सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिये। घटना की सूचना पर देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन दिया जा रहा है। बताया जाता है कि सरवर अली सपरिवार 14 नवंबर को किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बाहर चले गए थे। प्रतिदिन शाम में उनका एक परिचित मकान में बल्ब जलाने आता था। बुधवार को वह उसने शाम में पहुंचकर कमरे का ता...