कानपुर, अक्टूबर 30 -- हमीरपुर, संवादादाता। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में कटा पड़ा धान और बाजरे की फसलें खराब हो गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। धान की कटाई के बाद उसके गट्ठे अभी खेतों में पड़े हैं। बारिश से रबी की हाल में बोई गई फसल में बिजमारी की आशंका बढ़ गई है। किसानों को मौसम खुलने के बाद दोबारा बुवाई करनी पड़ेगी। गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक 24 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। अभी भी आसमान बादलों से घिरा हुआ है। न्यूनतम तापमान 20.02 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। पूरा जनपद इस वक्त बंगाल की खाड़ी से उठे मोथा तूफान के असर से प्रभावित है। दो दिन से लगातार बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। गुरुवार को तड़के पांच बजे से हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश सारा दिन जारी रही। 12...