मुरादाबाद, अप्रैल 23 -- मुरादाबाद। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कटघर क्षेत्र में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कटघर क्षेत्र में बुधवार को वार्ड 21 के पार्षद विवेक शर्मा के नेतृत्व में कई लोग एकत्र हुए। सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्षद विवेक शर्मा ने कहा कि जब तक पाकिस्तान पर हमला नहीं किया जाता कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्याएं होती रहेंगी। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। मौक पर दीपक अरोड़ा, सतीश कुमार, राम, नरेश पाल, दीपक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...