पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- थल। बालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना को आये तीन महिलाओं को कटखने बंदरों ने घायल कर दिया है। सोमवार सुबह महिलाएं पूजा करने को बालेश्वर मंदिर आयी थी। इसी बीच बंदरों के झुंड ने मंदिर परिसर में आकर लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें महिलाएं घायल हो गए। स्थानीय व्यापारी पूरन सिंह सत्याल ने कहा कि कटखने बंदर आये दिन आवाजाही करने वाले लोगों के लिए हिंसक होते जा रहे हैं। सत्याल ने बताया कि क्षेत्र में तीन तरह के बंदरों के समूह को छोड़ा गया हैं। जिनका उपद्रव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिससें बच्चों को भी विद्यालय भेजने में डर का माहौल है। सत्याल ने प्रशासन व वन विभाग से कटखने बंदरों को पकड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...