पिथौरागढ़, अगस्त 17 -- थल। क्षेत्र के लोग इन दिनों कटखने बंदरों के आंतक से परेशान है। रविवार को प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे चार लोगों पर बंदरों के झुंड ने झपटा मारा। इस दौरान स्थानीय व्यापारी सुरेश चंद्र जोशी बंदरों के झुंड के चपेट में आ गए। बंदर ने उनके बाएं बांह और पीठ पर काटकर उन्हें घायल कर दिया। परिजन घायल सुरेश को लेकर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गोचर पहुंचे,अस्पताल में घायल का उपचार किया गया। मंदिर के पुजारी गोविन्द भट्ट ने बताया कि बीते पंद्रह दिनों में कटखने बंदरों ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से कार्रवाई की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...