नई दिल्ली, फरवरी 10 -- इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में खेला गया दूसरा वनडे इंटरनेशनल उस समय प्रभावित हुआ, जब दूसरी पारी की शुरुआत में फ्लडलाइट्स का टावर बंद पड़ गया। इस तरह मैदान पर पर्याप्त रोशनी नहीं थी तो मैच रोकना पड़ा। एक गेंद बाद मैच शुरू हुआ तो फिर से फ्लडलाइट्स ने धोखा दे दिया। इसके बाद काफी देर मैच रुका रहा। ऐसे में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की किरकिरी हो गई। पाकिस्तान के फैंस भी बीसीसीआई की मजाक उड़ाने में आगे रहे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि पीसीबी फ्लडलाइट्स डोनेट कर सकती है। दरअसल, 8 फरवरी को पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के दौरान फ्लडलाइट्स की वजह से कीवी टीम के बल्लेबाज रचिन रविंद्र फील्डिंग करते समय एक कैच पकड़ते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए थे। ऐसे में भारतीय फैंस ने पाकि...