हजारीबाग, फरवरी 18 -- हजारीबाग। भारतीय डाक विभाग द्वारा कटकमसांडी पंचायत भवन में डाकसेवा-जनसेवा के स्लोगन को चरितार्थ करने व सरकारी और नागरिक, केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए डाक चौपाल का आयोजन किया गया। राजीव कश्यप ने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की एक ऐतिहासिक पहल है। इसका उद्देश्य आवश्यक सरकारी और नागरिक, केंद्रित सेवाओं को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों में लाना है, जिससे पहुंच और सुविधा में सुधार होगा। डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेंगे, जिससे दूरी और पहुंच जैसी बाधाएं कम होंगी। डाकघर में डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते है।ग्रामीण/डाक जीवन बीमा कम प्रीम...