हजारीबाग, मई 3 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढोठवा गांव निवासी कृष्णा दांगी 25 वर्ष पिता जगदीश दांगी एक मई की सुबह करीब 4 बजे से लापता है। इस बावत परिजनों ने कटकमसांडी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। परिजनों ने बताया कि कृष्णा 30 अप्रैल को गांव के ही मोहन साव के बेटे की शादी में बारात कान्हाचट्टी गया था। एक मई की सुबह तीन से चार बजे के बीच गांव लौटा। इस क्रम में उसने अपने साथ गए गांव के दो अन्य लोग भोला व छोटन को थोड़ा अंधेरा होने की वजह से उसके घर के नजदीक छोड़कर अपने घर गया और बारात मिले नाश्ते को अपने घर के छप्पर पर रख कर घर से निकल गया। परिजन सुबह जागने पर लोगों को पूछा तो बारात गए लोगों ने बताया कि वह तो घर आया है।परिजनों ने उसके नम्बर पर फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है। इस क्रम में परिजनों न उसकी ...