हजारीबाग, दिसम्बर 9 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड के पबरा पंचायत में खुशी का माहौल है। स्थानीय युवक अजीत कुमार प्रजापति ने झारखंड सीजीएल परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए एएसओ पद पर चयनित हुए हैं। अपनी सफलता पर अजीत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, परिवारजनों के आशीर्वाद और सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से रंजीत कुमार रजक का आभार जताया और कहा कि संघर्ष के कठिन दौर में उन्होंने लगातार सहयोग किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।अजीत की सफलता की खबर मिलते ही परिवार और गांव में जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी और पंचायत समिति सदस्य छोटनी देवी ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जनप्रतिनिधियों ने बत...