हजारीबाग, फरवरी 19 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के कटकमदाग में पासवान समाज की ओर से राहू पूजा का आयोजन किया गया। भक्तों ने दहकते अंगारे पर नंगे पांव चलकर भक्ति और शक्ति का आस्था दिखाया। चतरा के शीला गांव से पधारे शंभू भगत व उनके सहयोगियों ने पूजन विधान संपन्न कराया। भगत ने तलवार पर खड़े होकर शक्ति का परिचय दिया। कई भक्तों ने खौलते हुए दुध से कसेली, सिके व कौड़ी हांथ से निकालकर आस्था दिखाई। दिनभर पूजन विधान के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। तीन दिवसीय राहू पूजा में सोमवार को भगत का आगमन के बाद नगर भ्रमण हुआ। मंगलवार को अहले सुबह प्रथम अग्नि परीक्षा भक्तों ने अंगारे पर चलकर भक्ति दिखाई। बुधवार को भंडारा का आयोजन होगा। पूजन विधान में यजमान के रुप में तेजू पासवान सपत्नी शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों की पगड़ी पोसी की गई...