मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से जारी होम साइंस विषय के सहायक प्राध्यापकों का रिजल्ट फिर से सवालों में घिर गया है। आयोग ने ईबीसी कोटे में इंटरव्यू के लिए 78 अंक कटऑफ तय किया था, लेकिन 77 अंक वाले छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। अभ्यर्थियों ने आशंका जताई है कि एक नंबर की आड़ में बड़ा खेल किया गया है। बीआरएबीयू की अभ्यर्थी कुमारी रंजना और अभिलाषा कुमारी ने बताया कि चयनित होने में आधा नंबर मायने रखता है। एक नंबर में तो कई अभ्यर्थी छंट जाएंगे। विवि सेवा आयोग ऐसा कैसे कर सकता है। जब साक्षात्कार के लिए कटऑफ 78 तय था तो रिजल्ट 77 अंक पर कैसे निकाला गया। आयोग ने 83 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया था। बिहार में विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से होने वाली सहायक प्राध्यापकों की चयन प्र...