मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कटऑफ 62.52 मगर मेधा अंक 73.05 वाले का भी चयन नहीं हुआ। जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) में धांधली का आरोप लगा अभ्यर्थियो ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिले के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में इसे लेकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों ने कहा कि जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) का फॉर्म 2019 में भरा गया था। इसमें मेधा अंक के आधार पर चयन होना था। इसमें भी बीच में कई कोर्ट केस हुआ। इस कारण से बहाली में विलंब हुआ। इसमें 40% सीट बिहार के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित था। 60% ओपन कैटेगरी था यानी जो निजी कॉलेज से पॉलिटेक्निक किए थे। दिसंबर 2024 में इसकी चयन सूची निकाली गयी, जिसमें जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के 60% ओपन कैटेगरी में ईबीसी का कटऑफ 62.52 था, जबकि हमलोगों का मेध...