हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- भीमताल। उत्तराखंड सरकार की ओर से संविदा, वर्कचार्ज, दैनिक कर्मियों के सेवा नियमितीकरण के लिए कटऑफ 2018 किए जाने से कुमाऊं विश्वविद्यालय के संविदा और दैनिक कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। परिसर के संविदा, दैनिक कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर शासन के शीर्ष अधिकारियों की इस समिति की संस्तुति पर नाराजगी जाहिर की। संविदाकर्मी मुकेश डालाकोटी ने बताया कि वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय में संविदाकर्मी वर्ष 2009 से नियमितीकरण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 2008 के कार्मिकों को ही नियमित करेगी तो इससे कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से नियमितीकरण के लिए कटऑफ को कम से कम वर्ष 2025 करने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में अनीता खोलिया, राजू वाल्मीकि...