वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को कज्जाकपुरा आरओबी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय सेतु निगम के परियोजना अधिकारी से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विधायक ने तीन महीने में काम पूरा करने का निर्देश दिया। लगभग 1.5 किमी लंबे पुल पर पैदल चलकर कार्य के बाबत जानकारी ली। विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर पुल के गोलगड्डा छोर पर एक चौराहा विकसित करने तथा सरैया छोर पर स्थित पुराना पुल के चौड़ीकरण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बबलू सेठ, संदीप चतुर्वेदी, विजय सोनकर, रोहित जायसवाल, दीपक मौर्य, अशोक तिवारी, अवनीश कुशवाहा, शुभम चौरसिया, दीपक जायसवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...