भदोही, सितम्बर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के जोरई गांव में सोमवार को विशाल कजरी मुकाबला का आयोजन किया गया। इसमें कजरी सुनने के लिए श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जोरई गांव स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की प्रमिता पर माल्यार्पण कर किया गया। कजरी मुकाबला बिजली गौतम और ज्योति बिंद के बीच हुआ। श्रोताओं ने कजरी गीत का खूब आनंद उठाया। अंबेडकर पार्क में कजरी प्रतियोगिता को लेकर मेला जैसा दृश्य बना रहा। दूर-दराज से पहुंचे श्रोता कजरी का आनंद उठाते नजर आए। सजी दुकानों से लोगों ने खूब खरीदारी की। इस मौके पर जोरई प्रधान रमेश चंद्र यादव दादा, पूर्व प्रधान रामधनी यादव, भोला शर्मा, राजकुमार शर्मा, संतोष यादव, विष्णु गायक, दिलीप राव, अमृतलाल, रमाशंकर, अरविंद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...