भदोही, सितम्बर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के भिदिउरा गांव में रविवार को विराट कजरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कजराी प्रतियोगिता में सीमा पटेल ने धार्मिक गीतों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्घ कर दिया। जबकि राजेश भारती मिर्जापुर ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस मौके पर आयोजक राममनोरथ यादव, होरी पासी, समरजीत पासी, राधेश्याम, मनीष, मुन्नीलाल गौतम, अशोक यादव, संजय पाठक आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...