मिर्जापुर, अगस्त 31 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के शुक्ला में शनिवार की रात में विंध्य कलाकार मंच की ओर से कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली एवं विंध्याचल मंडल के अपर आयुक्त डॉ. विश्राम सिंह ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक गायिका उषा गुप्ता ने मिर्जापुरी कजरी की जननी मां विंध्यवसिनी को समर्पित कजरी से किया। इसके बाद पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने पिया मेहंदी मंगाई द मोती झील से जाइके सायकिल से ना सुना कर मिर्जापुरी कजरी की मिठास घोल दिया। कार्यक्रम में डा.विश्राम सिंह ने अपनी अपनी कजरी की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इसके बाद वाराणसी के राजन तिवारी, आजमगढ़ के अर्जुन यादव, नंद किशोर, शिवपूजन अहरौरा आदि ने अपनी प्रस्तुत...