प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल की ओर से रविवार को एक होटल में 'आया सावन झूम के का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कजरी व कांवरिया गीतों की प्रस्तुति पर हर कोई झूमता नजर आया। महिलाओं ने लाल मोती झील मंगवाई गई कजरी, आया सावन झूम के और हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया झूले सिया रनिया जैसे कजरी गीतों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजीं। दिवाकर झा ने जिंदगी भर नहीं भूलेगी बरसात की रात गीत ने समा बांध दिया तो दो बालिकाओं ने ताल से ताल मिला और फेरो ना नजर से नजरिया गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की। कलाकारों ने चल रे कांवरिया शिव के पास व बोल बम-बम, बोल बम की प्रस्तुति से समा बांधा। मुख्य अतिथि आशा अस्थाना ने कहा कि सावन का महीना प्रेम का प्रतीक होता है। न्यायमूर्ति राजेश कुमार ने कलाकारों को स्मृति चिह्न व ए...