लखीसराय, अप्रैल 9 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा रेलवे स्टेशन से दुर्गा स्थान तक आए दिन जाम लगने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जमालपुर-किऊल रेल खंड के बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन के गुमटी संख्या 28 सी के हर दस-15 मिनट पर फाटक गिरने से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता मोहम्मद अकबर अली,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह,लोजपा नेता हेमंत कुमार हिमांशु आदि ने रेल प्रशासन से कजरा गुमटी के ऊपर से ओवरब्रिज नर्मिाण कराए जाने की मांग की है। रात को चौड़ी दिखने वाली सड़कें सुबह होते ही सिकुड़ जाती हैं। यहीं कारण है कि कजरा की सड़कों पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि न तो पुलिस और न ही प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है।

हिंदी ह...