लखीसराय, जून 25 -- कजरा। मालदा रेल डिवीजन के कजरा रेलवे स्टेशन इनदिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कई जोड़ी ट्रेनों के ठहराव का अभाव से लेकर प्लेटफार्म पर जलजमाव व पुराने परिष्कृत जीर्ण-शीर्ण नल का अवशेष एक नम्बर प्लेटफार्म पर यात्रियों को दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है। आए दिन बिजली कट से अंधेरे भरे प्लेटफार्म पर खराब पड़े प्लेटफार्म पर गड़े पाईप से टकराकर यात्रियों को गिरते देखा गया है। वहीं बरसात में एक नम्बर प्लेटफार्म पर हुए छोटे- छोटे गड्ढे में जमा बरसाती पानी व उसमें जमी कजली से भी यात्री फिसलते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...