लखीसराय, मई 30 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा बाजार स्थित एक निजी मकान में गुरुवार को जन सुराज की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष माधुरी चौधरी ने की। इस दौरान बिहार बदलाव को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अमित सागर ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के संघर्ष एवं संकल्प के संबंध में आमजनों को अवगत कराया। उन्होंने प्रशांत किशोर के भावना सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास इनको जन जन तक पहुंचाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। उन्होंने प्रशांत किशोर के भावनाओं को अवगत कराते हुये, लोगों से कहा कि जन सुराज जब आयेगा तो युवाओं का पलायन बंद होगा। बिहार में युवाओं के लिए 10 से 15 हजार रोजी रोजगार की व्यवस्था करायी जायेगी। बुजुर्गों को पेंशन बढ़ा कर दो हजार किया जायेगा। महिलाओं को सस्ता दरों पर ऋण उपल...