भभुआ, जनवरी 14 -- बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा के समीप लगा मेला मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कुश्ती प्रतियोगिता भी होगी (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के देवरी गांव से चार किमी. उत्तर कजरादह नदी के तट पर बुधवार से चार दिवसीय मकर संक्रांति मेला शुरू हुआ। यहां वर्षों से मेला लगते आ रहा है। यह मेला उत्तर प्रदेश, बिहार झारखंड तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर लगता है। इसमें यूपी, बिहार व झारखंड के कारोबारी किसानी, डेयरी फार्म, किचेने, शृंगार, खिलौने आदि चीजें लेकर बेचने के लिए आए हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी- गिरामी पहलवान अखाड़े में दांव-पेंच का प्रदर्शन करेंगे। विजेता पहलवानों को आयोजक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यहां कई तरह के खेल-मदाड़ी, नाच-गाना, आरकेस्ट्रा का आयोजन किया जाता है। रात में भी ...