हरदोई, अगस्त 3 -- कछौना। ग्राम बाण में एक युवती तो ग्राम नारायन देव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम नारायन देव निवासी शरीफ के बेटे सिराज ने 31 जुलाई की रात में घर के कमरे में फांसी लगा ली। एक अगस्त की सुबह जब परिजन सोकर उठे तो कमरे में सिराज को फांसी के फन्दे पर झूलता देखा। इसके बाद परिजनों ने गुपचुप तरीके से बिना पुलिस को सूचना दिए गांव के बाहर कब्रिस्तान में सिराज के शव को दफना दिया। इसके बाद ग्राम बाण निवासी रामेश्वर प्रसाद राठौर की पुत्री निधी ने एक अगस्त की दोपहर को घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो शव को उतार कर गंगा घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। इन दोनों मामलों को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म नज...