हरदोई, दिसम्बर 12 -- कछौना। ग्राम कोडरी निवासी एक दिव्यांग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। शुक्रवार की सुबह कोडरी निवासी दिव्यांग धर्मेंद्र का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया, दिव्यांग धर्मेन्द्र घने कोहरे के बीच नित्य क्रिया करने घर से निकला था। गांव के पास गुजरी लखनऊ मुरादाबाद रेलवे लाइन पर अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...