मुजफ्फरपुर, नवम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर। बालूघाट चौक स्थित मंगरू राम की चाय की दुकान पर सुबह-सुबह लोगों की बैठक चल रही है। हल्की हवा और बूंदाबांदी से मौसम चाय की हर चुस्की के साथ लोगों के बीच चर्चा का दौर गर्म हो रहा है। मौसम, देश-विदेश और राजनेताओं की संक्षिप्त बात के बाद चुनावी चर्चा ने जोर पकड़ लिया। दुकान के स्थायी बैठकबाज इस बात से चिंतित थे कि कहीं चुनाव के दिन गरज-बरस हो गया तो नेताजी लोगों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। इस बीच बैठकी में शामिल सुरेंद्र बोले, चुनाव की गर्मी को इस बारिश ने ठंडा कर दिया। नेताजी भी घर से बाहर निकलने से पहले सोच रहे हैं। हमें तो लगता है कि चुनाव के दिन भी ऐसे ही बारिश हो गया तो क्या होगा? तभी तपाक से दूसरे सज्जन धरीक्षण साह बोल पड़े। अरे! कुछ नहीं होगा, सब छाता-बरसाती के साथ वोट डालने जाएगा। नेता सब इसका भ...