गंगापार, फरवरी 24 -- धोकरी कछार में कुछ वर्ष पूर्व जिस जगह नीलगाय, सियार और कई जंगली जीवों के डर से दिन ढलने के बाद शायद कोई जाता था लेकिन महाकुम्भ के चलते वहां आज छोटे ढाबे खुल गए है। ढाबे के पास एक छोटा सा बाजार भी है जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है। शहर की भीड़ से निकलकर श्रद्धालु यहां चाय नाश्ता भोजन आदि कर रहे है। नाश्ते की दुकान पर बैठे एक अधेड़ ने बताया कि पहले रोज शहर जाते थे। शहर में मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था लेकिन जाम के चलते अब बेरोजगार हैं। थोड़ी सी पूंजी थी जिसे लगाकर नाश्ते की दुकान लगाई है। दुकान से ठीक ठाक कमाई हो जाती है। इसी तरह से दिल्ली में काम कर रहे एक युवा ने बताया कि दिल्ली में रहकर काम करता था। महाकुम्भ के कारण टिकट नहीं मिल रहा है। फल व पानी बेचता हुं जिससे अच्छी कमाई हो जाती है। श्रद्धालुओं ने ब...