प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज। बाढ़ का पानी हटने के बाद कछारी मोहल्लों की सफाई शुरू हो गई है। छोटा बघाड़ा के साथ गंगा किनारे मोहल्लों में सोमवार को सफाईकर्मियों ने सफाई शुरू की। मोहल्लों की मुख्य सड़कों के साथ गलियों की भी सफाई की गई। कीटनाशक का छिड़काव किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) विनीता सिंह ने बाढ़ की चपेट में आए मोहल्लों की तत्काल सफाई शुरू करने का निर्देश दिया था। गंगा-यमुना का जलस्तर धीमी गति से कम हो रहा है। राहत शिविरों से लोग घरों को लौट रहे हैं। फिलहाल अभी गंगा-यमुना में जलस्तर बढ़ने की संभावना नहीं है। अपर जिलाधिकारी के मुताबिक मोहल्लों से पानी हटने के बाद बाढ़ पीड़ित अपने घर वापस जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...