मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- कछवां (मिर्जापुर)। नगर पंचायत कछवां स्थित गोशाला में ठंड लग जाने से दो पशुओं की मौत हो गई।इन पशुओं को नगर पंचायत के कूड़ा वाहन पर लदवा कर फेंकवा दिया गया। अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष की ओर से पशुओं को ठंड से बचने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायत भी की। अधिकारियों ने स्थिति सुधारने की दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठाया है। लोगों का आरोप है कि कूड़ा फेंकने वाले वाहन पर लदवाकर आए दिन मृत पशुओं को खेत में फेंकवा दिया जा रहा है। खुले में मृत पशुओं को फेके जाने से संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...